देवास। पिछड़ा शोषित समाज स्वयं सेवक संघ ने पी.एस.5 की विभिन्न मांगों के संबंध में राष्ट्रपति के नाम जिलाधीश को ज्ञापन सौपा। ज्ञापन में मांग की गई कि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग के सामाजिक न्याय हेतु संविधान में आरक्षण का प्रावधान किया गया है लेकिन सुप्रीम कोर्ट द्वारा हाल के कुछ वर्षो में फैसलों से ऐसा प्रतीत होता है कि सविधान अजा, अजजा एवं पिछड़ा वर्ग को प्रदत्त आरक्षण में कटौती का प्रयास हो रहा है। अजा एवं अजजा एवं पिछड़े वर्ग को मिले आरक्षण को न्यायिक समीक्षा से मुक्त करने के लिए इसे संविधान की नौवी अनुसूचि में शामिल किया जाए। संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के महाराष्ट्र मुम्बई के दादर स्थित घर राजगृह में अज्ञात लोगों ने गार्डन व बरामदे में तोडफ़ोड की है। वर्तमान समय में बाबा साहब के वंशज प्रकाश अम्बेडकर व आनंदराज अम्बेडकर रहते हैं। अज्ञात लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही कर उन्हेें गिरफ्तार किया जाए। देश प्रदेश व जिले में अनुसूचित जाति, जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग के लेागो के साथ आएदिन बढ़ते अत्याचारों की खबरे समाचार पत्र, न्यूज चेनल व सोशल मीडिया के माध्यम से मिल रही है जो कि निंदनीय व शर्मनाक है। ऐसी घटनाएं दिन ब दिन कम होने की बजाए बढ़ रही हैं। जिससे समाज में आक्रोश है। बढ़ते अत्याचारों की रोकथाम के लिए सख्त कदम उठाएं जाएं । ज्ञापन का वाचन जिलाध्यक्ष प्रहलादसिंह बिजोनिया ने किया। इस अवसर पर राजीव गांधी पंचायती राज संगठन राष्ट्रीय संयोजक रोशन रायकवार, हाटपीपल्या तहसील अध्यक्ष लीलाधर रलोती, नंदकिशोर पोरवाल, अनुसूचित जाति जनजाति जिलाध्यक्ष संजय रेकवाल, बाबूलाल जेतपुरा, जे.पी. डोंगरे, अम्बाराम रेकवाल, ईश्वर हरोड़े, राजाराम चौहान आदि उपस्थित थे।
पिछड़ा शोषित समाज स्वयं सेवक संघ ने पी.एस.5 की विभिन्न मांगों के संबंध में राष्ट्रपति के नाम दिया ज्ञापन