पौधारोपण कर किया धरती मां का श्रृंगार संस्था गीताश्रीधर ने पौधा वितरण कर दिया संरक्षा का संकल्प


उज्जैन। संस्था गीताश्रीधर धार्मिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक सेवा संस्थान उज्जैन द्वारा हरियाली अमावस्या पर्व के उपलक्ष्य में सोमवार 20 जुलाई को श्री अभिराम आश्रम, जयसिंहपुरा, उज्जैन पर पीपल, नीम, बड़, गिलोय, तुलसी, आंवला, बिल्वपत्र के 11 पौधे रोपे जाकर धरती का श्रृंगार किया गया तथा उपस्थितजनों को पौधे वितरीत कर अपने अपने क्षेत्र में पौधारोपण कर हरितमा स्थापित करने एवं उनका संरक्षा करने का संकल्प दिलाया गया।
इस अवसर पर संस्था सचिव रूपेश काबरा, पदमसिंह पटेल, अजय गेहलोत, नागेश राठी, संतोष जैन, प्रकाश मालवीय, सचिन परिहार, पीयूष काबरा आदि उपस्थित रहे।
संचालन लोकेश जैन ने किया। आभार संस्था उपाध्यक्ष अंशुल शर्मा ने माना।