भारतीय जनता पार्टी का भ्रष्टाचार ही उसे ले डूबेगा हम पूरी मेहनत से नगर निगम चुनाव की तैयारी करें चुना हम जीतेंगे राजानी।


 देवास = पिछले 5 वर्षों में देवास नगर निगम में जो भ्रष्टाचार  हुवा  है वह  किसी से छुपा नहीं हैं उससे पूरा शहर परिचित है। भारतीय जनता पार्टी का भ्रष्टाचार ही उसे ले डूबेगा। हम सब कांग्रेस जन मेहनत  के साथ तैयारी करे चुनाव हम जीतेंगे ।उक्त विचार शहर जिला कांग्रेस द्वारा आयोजित नगरीय चुनाव के संदर्भ में  सेन धर्मशाला में की गई बैठक को संबोधित करते हुए शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी ने व्यक्त किए इसी के साथ कहा कि जो भी साथी चुनाव लड़ना चाहते है वह वार्ड की समस्याओं को लेकर आंदोलन करें और खुलकर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं का विरोध करें ।हर कार्यकर्ता की पूरी ईमानदारी के साथ मदद की जाएगी और जीतने वाले व्यक्ति को प्राथमिकता दी जाएगी चाहे वह अमीर हो या गरीब हो सब की मदद हम सब  कांग्रेस जन करेंगे  । साथ ही कहा कि वार्डों में मतदाता सूचियों में नाम  घटाने बढ़ाने का काम  अभी जारी है जो 25 जुलाई तक चलेगा उसमें आप सक्रियता से भाग ले और अपने अपने वादों की मतदाता सूचियों को सुधार लें । इसी के साथ जिला कांग्रेस ग्रामीण के नवनियुक्त जिला कांग्रेस ग्रामीण के नवनियुक्त अध्यक्ष अशोक पटेल का साफा बांधकर एवं पुष्प माला पहनाकर उपस्थित कांग्रेस जनों ने स्वागत किया इस अवसर पर श्री पटेल ने कहा कि आगामी माह में हाटपिपलिया विधानसभा के चुनाव होना है और देवास की सीमाओं से हाटपिपल्या क्षेत्र  के कई गांव जुड़े हुए हैं मेरा आपसे अनुरोध है कि आप वहां  जाकर काम करें और कांग्रेस पार्टी को विजय बनाने में अपनी भूमिका निभाएं । बैठक को प्रमुख रूप से पूर्व महापौर जय सिंह ठाकुर रेखा वर्मा शौकत हुसैन सुधीर शर्मा तवर सिंह चौहान मनीष चौधरी नजर शेख  नरेंद्र यादव लल्ला डॉक्टर मंसूर शेख अनिल गोस्वामी लक्की मक्कड़ चंद्रपाल सिंह सोलंकी सुजीत सांगते दिनेश मिश्रा हिम्मत सिंह चावड़ा साधना प्रजापति ईशान राणा राजेश राठोड ओम राठौड़ धर्मेंद्र पटेल  शाहिद भाई आदित्य दुबे सहित अनेक वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पंडित जयप्रकाश शास्त्रीए ऐम  असलम शेख शिवा चौधरी रमेश व्यास दिनेश बैरागी ज्ञान सिंह दरबार श्रीमती शबाना सुहेल वंदना पांडे विक्रम मुकाती संजय कहार संतोष मोदी जाकिर उल्ला शेख अकील हुसेन कालू बोस श्री राम कुमावत प्यारे मियाँ पठान दीपक चौधरी श्रीमती अलका शर्मा वर्षा निगम राहुल पवार इम्तियाज से भल्लू दीपेश कानूनगो रोहित शर्मा कैलाश पटेल घनश्याम पटेल पोपसिंह परिहार आबिद खान सतीश पुजारी चिंटू धारू राजू दरबार शंकर पहलवान राकेश शर्मा  धीरज कल्याणे प्रतीक शास्त्री रूपेश कल्याणे हफ़ीज घोसी सलीम पठान सहित कांग्रेसजन बड़ी संख्या में उपस्थित थे। बैठक का संचालन अजीत भल्ला ने किया व आभार एजाज शेख ने माना