देवास। क्रांतिकारी युवा संगठन (डी.व्हाय.ओ.) एवं छात्र संगठन (डी.एस.ओ.) ने गजरा गियर्स स्थित क्रांतिकारियों की प्रतिमा पर कीचड़ फेंकने पर रोष प्रकट करते हुए जिलाधीश के नाम ज्ञापन दिया । ज्ञापन में बताया गया कि गजरा गियर चौराहे स्थित भगत सिंह सुखदेव राजगुरु महान क्रांतिकारियों की मूर्ति पर कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा कीचड़ फेंकने का मामला सामने आया जिससे क्रांतिकारियों में आस्था रखने वाले हम सभी की भावनाएं आहत हुई हैं। साथ ही आजादी आंदोलन में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले एवं आज भी पूंजीवादी, साम्राज्यवादी ताकतों के विरुद्ध लडऩे की प्रेरणा देने वाले इन महान क्रांतिकारियों की मूर्ति पर कीचड़ फेंकने की घटना जिला प्रशासन की व्यवस्था पर भी प्रश्नचिन्ह लगा रही है। क्रांतिकारी युवा संगठन (डी.व्हाय.ओ.) एवं छात्र संगठन (डी.एस.ओ.) ने मांग की है कि क्रांतिकारियों की मूर्ति पर कीचड़ फेंकने वाले असामाजिक तत्वों की पहचान कर उन्हें दंडित किया जाए साथ ही गजरा गया चौराहे स्थित क्रांतिकारियों की मूर्ति के आसपास को और अधिक सौंदर्य पूर्ण बनाने का कार्य तुरंत शुरू किया जाए। इस अवसर पर विनोद प्रजापति, विजय मालवीय, रोहित राठौर, संदीप, शुभम लोधी आदि उपस्थित थे।
क्रांतिकारियों की प्रतिमा पर कीचड़ फेंकने पर जिलाधीश के नाम दिया ज्ञापन