देवास/ नगर निगम सीमा क्षेत्र मे जिन रहवासियो ने बिना निगम की अनुमति के अवैध नल कनेक्शन कर लिया गया है। ऐसे समस्त उपभोक्ता 16 जुलाई 2020 तक नियमानुसार निर्धारित शुल्क जमा कराकर अपने अवैध नल कनेक्शन को वैध करा सकते है। इस हेतु अवैध नल कनेक्शन उपभोक्ता 15 जूलाई तक निगम के जलप्रदाय शाखा मे आकर निर्धारित शुल्क जमा करवाकर अपना नल कनेक्शन वैध करा सकते है। 16 जुलाई के पश्चात अवैध रूप से नल कनेक्शन पाये जाने पर संबंधित अवैध नल कनेक्शन उपभोक्ता के विरूद्ध पुलिस प्राथमिकी दर्ज करवाई जाकर नल कनेक्शन विच्छेद जैसी अप्रिय कार्यवाही भी निगम द्वारा की जावेगी।
अवैध नल कनेक्शन उपभोक्ता अपना नल कनेक्शन 16 जूलाई तक वैध करावे