उज्जैन। अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस पर २६ जून को उमंग श्री महिला मंडल द्वारा स्लोगन एवं नारा लेखन ऑनलाइन प्रतियोगिता आयोजित की गई। संस्था कार्यालय पर भी कुछ प्रतिभागियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। उमंग श्री महिला मंडल सचिव प्रिया पाल ने प्रतिभागियों की सराहना की और प्रोत्साहित किया। प्रतिभागी मोना, प्रीति, कीर्ति, शेखर, वैभव आदि ने भाग लिया। इस विषय पर विशेष अतिथि मुम्बई के तुषार शाह ने अपने विचार इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से संस्था सदस्यों एवं अन्य जन के साथ साझा किये। उन्होंने कहा कि हर प्रकार का नशा बुरा होता है। अतीत की कड़वी सच्चाईयों से सीखने का प्रयास करें। जीवन से जो चला गया है उसका गम मनाने की बजाय, जो बचा हुआ है उसे संभालें। अपनी ऊर्जा को पुन: एकत्रित कर अपने उद्देश्य की पूर्ति में लगाएं। भविष्य का सुनहरा कल आपका आलिंगन करेगा।
अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस पर स्लोगन व नारा लेखन ऑनलाइन प्रतियोगिता आयोजित