12वीं के रिजल्ट घोषित, टॉपर का नाम अभिनेष


Assam Board AHSEC HS Class 12th Result 2020: असम उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद, AHSEC ने कक्षा 12वीं की परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिया है. लगभग 2.34 लाख छात्र इस परीक्षा में शामिल हुए हैं. परीक्षा के परिणाम छात्र आधिकारिक वेबसाइट ahsec.nic.in के माध्यम से देख सकते हैं.


ये हैं इस साल के कक्षा 12वीं के टॉपर्स


परीक्षा में अभिनाश कालिता ने पहला स्थान हासिल किया है, उन्होंने परीक्षा में 97.2% मार्क्स हासिल किए हैं. वह साइंस स्ट्रीम के छात्र हैं.


वहीं कॉमर्स स्ट्रीम कृष्णा महेश्ववरी से पहला स्थान हासिल किया है. उन्होंने 94.2% मार्क्स हासिल किए हैं.


आर्ट्स स्ट्रीम में पुबली डेका ने पहला स्थान हासिल किया है. उन्होंने 96.2% मार्क्स हासिल किए हैं.


छात्र कितने नंबर से पास हुए हैं, ये तो वेबसाइट पर देख सकते हैं, लेकिन उन्हें लॉकडाउन हटने के बाद छात्रों को अपनी मार्कशीट मिल जाएगी. परिषद के अनुसार, एचएस मार्क शीट की हार्ड कॉपी स्कूलों तक पहुंचाई जाएगी और छात्र अपने संबंधित स्कूलों से इसे ले सकते हैं. पिछले साल कुल 2.4 लाख छात्रों ने असम एचएस परीक्षा के लिए आवेदन किया था.


AHSEC Assam Board HS 12th Result 2020: यहां जानें- कैसे चेक करें परिणाम


स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ahsec.nic.in पर जाएं.


स्टेप 2- "AHSEC Assam Board HS 12th Result 2020" लिंक पर क्लिक करें.




स्टेप 3- मांगी गई जरूरी जानकारी भरें और सबमिट करें.



स्टेप 4- परिणाम आपके स्क्रीन पर होगा.


स्टेप 5- भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.