उज्जैन आगमन पर परेशानियों की वजह से 51 समाजों ने दिया ज्ञापन

उज्जैन। नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में महाकाल मंदिर के समीप मुख्य रास्ते पर वर्ग विशेष के लोग विगत 4 दिनों से बिना अनुमति के धरना दे रहे हैं। इसके कारण उज्जैन आने वाले श्रद्धालुओं को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इस बात को लेकर आज 55 समाज के लोगों ने समस्त हिंदू समाज के साथ मिलकर महाकालेश्वर भक्त मंडल समिति की अगुवाई में एक ज्ञापन एसडीएम राकेश मोहन त्रिपाठी को दिया। ज्ञापन प्रदर्शन के दौरान महासभा के प्रदेश प्रभारी शिवसिंह परिहार ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि महांकाल के रास्ते को रोकने वाले सडयंत्र कारियों के खिलाफ प्रशाशन जल्द से जल्द एक्शन ले अन्यथा समस्त हिन्दू समाज सड़कों पर होगा। जिसकी जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी। संभागीय अध्यक्ष महेंद्र सिंह बैस ने विघटन कारी शक्तियों के खिलाफ हिंदुओं को एक रहने का आवाहन किया।
प्रदर्शन में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की ओर से राष्ट्रीय संगठन मंत्री अंगद सिंह भदोरिया राष्ट्रीय युवा संगठन मंत्री एवं मध्य प्रदेश प्रभारी शिवसिंह परिहार उज्जैन संभाग अध्यक्ष महेंद्र सिंह बेस शहर जिला अध्यक्ष बलवीर सिंह पंवार क्षत्रिय महासभा महिला विंग की अध्यक्ष उपमा चौहान शैलेंद्र सिंह सिकरवार राजेश सिंह कुशवाह और सैकड़ों समाज जनों ने भागीदारी की और प्रशासन से मांग की कि वह जल्द से जल्द महाकाल मंदिर के मुख्य रास्ते को आंदोलनकारियों से साफ कराए और बिना अनुमति के धरना देने वाले समाज के खिलाफ कार्रवाई करें। 
उक्त जानकारी महासभा के प्रदेश मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सिंह भदौरिया ने दी।


Popular posts
जानिए रावणा राजपूत समाज का इतिहास
Image
अ. भा. सर्व क्षत्रिय राजपूत समाज एकता महासंघ द्वारा देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद व देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को आरक्षण को 9 वी अनुसूची में शामिल किए जाने के विरोध में दिया गया ज्ञापन।
Image
पांच हजार करोड़ की संपत्ति पर निर्णय आज
Image
मुग़ल-राजपूत वैवाहिक संबंधों पर एक नजर।
Image
युवा कांग्रेस देवास के साथियों द्वारा भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष  के  1 वर्ष का कार्यकाल पुर्ण होने पर कोरोना से बचने हेतु मास्क वितरण किए