राजपूत आध्यात्मिक मंडल 18 और 19 वार्षिक परायण प्रैस वार्ता संपन्न


उज्जैन/राजपूत आध्यात्मिक मण्डल उज्जयिनी म.प्र. द्वारा 21वें श्रीरामचरित मानस वार्षिक पारायण समारोह 18-19 जनवरी को श्री मायापति हनुमान मंदिर, सामाजिक न्याय परिसर में आयोजित किया जा रहा है।
मण्डल के वरिष्ठ संचालक सदस्य श्री अंगदसिंह भदौरिया ने प्रेसवार्ता में बताया कि विगत 21 वर्षो से मण्डल का यह प्रकल्प निरंतर जारी है। अलगाव और भटकाव के इस दौर में मर्यादा पुरूषोत्तम प्रभु श्री राम का जीवन चरित्र ही इस नई पीढी का मार्ग प्रशस्त कर सकता है इस संकल्प व ध्येय को लेकर राजपूत आध्यात्मिक मण्डल उज्जयिनी म.प्र. द्वारा क्षत्रिय परिवारो में श्री रामचरित मानस का पाठ प्रति रविार को प्रांरभ किया जो 21 वर्षो से निरंतर जारी है इस इक्कीसवें वर्ष में 18 जनवरी 20को प्रातः 10.00 बजे मानस का अखण्ड पाठ प्रांरभ होगा जो 19 जनवरी 20 को प्रातः पूर्ण होगा। 18जनवरी को रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन दोप. 3.00 बजे से रखा गया है। 19 जनवरी को अखण्ड पाठ पूर्ण होने के उपरान्त विश्वशांति व विश्व कल्याण की भावना को लेकर पंचकुण्डीय श्री राम यज्ञ सम्पन्न होगा जिसमें 101 जोडो द्वारा ग्यारह हजार पांच सौ ग्यारह आहूतिया दी जावेगी। तत्पश्चात आयोति मुख्य समारोह में साध्वी प्रज्ञा दीदी सांसद भोपाल आर्शीवचन प्रदान करेगीं। उन्ही के कर कमलो द्वारा वर्ष 2018-19 की कक्षा 10वी, 12वीं बोर्ड परीक्षा एवं महाविद्यालयीन स्नातक व स्नातकोत्तर परीक्षाओं में नगर में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने राजपूत मेघावी विधार्थीयों को सम्मानित किया जावेगा। साथ ही आध्यात्म, कीड़ा, सांस्कृतिक, साहित्य विज्ञान प्रोधोगिकी, प्रशासनिक आदि-आदि अन्यान क्षैत्रों में राष्ट्रीय अलावा अन्तराष्ट्रीय स्तर पर विशेष उपलब्धि प्राप्त करने वाली प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया जावेगा समाज के पांच वरिष्टों को तथा तीन पत्रकारों श्री राजीव सिंह भदौरिया (डान) श्री जीतेन्द्र सिंह बैस (अपना चैनल) व श्री आशीष सिंह सिकरवार (पत्रिका)  को सम्मानित किया जावेगा। कार्यक्र स्थल पर आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य परिक्षण शिविर में डा. आर. एस. तोमर व उनकी टीम द्वारा स्वास्थ्य संबधी परामर्श एवं परिक्षण किया जावेगा, साथ ही निःशुल्क ज्योतिष परामर्श देने हेतू ज्योतिष मनीषी सुश्री दर्शना शर्मा उपलब्ध रहेगी जो वैदिक पद्धति से जन्म कुण्डली द्वारा भविष्य दर्शन कराएंगी
अतः में प्रतिवर्षानुसार आयोजित भण्डारे में सभी सपरिवार प्रसादी ग्रहण करेगे।
गत 20 वर्षो में इस आध्यात्मिक समागम में गागरोन पीठाधिश्वर श्री श्री 1008 श्री अवधेश कुमाराचार्य जी महाराज रामधाम (कोटा) राज., सांसद डा. संजयसिंह महाराजा अमेठी (उ.प्र.), जगदगुरू शंकराचार्य स्वामी श्री दिव्यानंद जी तीर्थ भानपुरापीठ, जगदगरू शंकराचार्य अनंत विभूषित काशी सुमेरू पीठाधीपति स्वामी नरेन्द्रानंद सरस्वती जी महाराज, श्री श्री 108 श्री महंत जानकी दास जी महाराज हरिद्वार, संत शिरोमणी राम जी महाराज गौसेवा आश्रम प्रतापगढ़, पूज्य संत श्री रामचैतन्य बापू जलागांव (महा.),प. पूज्य साध्वी हेमलता दीदी उज्जैन जगतगुरू स्वामी श्री बालमुकुन्दाचार्य जी महाराज अयौध्या,लक्ष्मी व्यकेंटेंश्वर मंदिर रामानुजकोट पीठाधीश्वर श्री श्री स्वामी रंगनाथाचार्य जी महाराज, महंत श्री श्री1008 संत श्री राधेबाबा निर्मोही, परम पूज्य महामण्डलेश्वर स्वामी हेमानंद सरस्वती दीदी कोटा (राज.),युवराज स्वामी श्री माधवप्रपन्नाचार्य जी महाराज रामानुज कोट, उज्जैन पं.पू.अ. विभूषित महामण्डलेश्वर स्वामी श्री अतुलेशानंद सरस्वती जी महाराज आदि प्रमुख संतगण है जिनके श्रीचरणों की सेवा का अवसर हमें प्राप्त हुआ है।
पत्रकार वार्ता में मण्डल के श्री राजेश सिंह कुशवाह, के.व्ही. सिंह राजावत, राजेश सिंह भदौरिया,उदयपाल सिंह सेंगर, बलवीर सिंह पंवार, ब्रज बिहारी सिंह चैहान, राजेन्द्र सिंह भदौरिया आदि उपस्थित थे।