भजन संध्या संपन्न अध्यात्मिक मंडल द्वारा आयोजित


उज्‍जैन/ कान फोडॅू संगीत व बेतुके गानो के इस दौर में भजन आज भी मन व चित को शांति प्रदान करते उज्‍जैन/ कान फोडॅू संगीत व बेतुके गानो के इस दौर में भजन आज भी मन व चित को शांति प्रदान करते है भगवत आराधना के साथ कर्ण प्रिय, मनप्रिय,चित्‍त प्रिय गायन भजन ही है। राजपूत आध्‍यत्मिक मण्‍डल भजन गायन प्रतियोगिता आयोजित करने हेतू साधुवाद का पात्र है भक्ति संगीत हर दौर में प्रासांगिक रहेगा। उक्‍त विचार समाजसेवी व शिक्षाविद्  डॉ. अनिता राजेश सिंह परिहार ने व्‍यक्‍त किए आप यहॉ राजपूत आध्‍यात्मिक मण्‍डल द्वारा आयोजित भजन गायन प्रतियोगिता की मुख्‍य अतिथि के रूप में बोल रही थी।



     यह जानकारी देते हुए मण्‍डल के संचालक सदस्‍य श्री जयवीर सिंह सेंगर ने बताया की २१वें श्री रामचरित मानस वार्षिक पारायण समारोह के अन्‍तर्गत स्‍थानीय एस.के. हायर सेकण्‍डरी स्‍कुल क्षीरसागर पर आयोजित भजन गायन प्रतियोगिता तीन समूह में सम्‍पन्‍न हुई। प्रतियोगिता की अध्‍यक्षता अ.भा.क्षत्रिय महासभा के संभागीय उपाध्‍यक्ष ठा. विजय सिंह भदौरिया ने की। प्रतियोगिता में महिला वर्ग में प्रथम अनिता तोमर द्वितीय उमा भदौरिया तृतीय मंजुलता चौहान। पुरूष वर्ग में प्रथम राजवीर सिंह भदौरिया द्वितीय  राजेश सिंह भदौरिया तृतीय राजेन्‍द्र सिंह तोमर। बालवर्ग में प्रथम हिमांशु सिंह भदौरिया द्वितीय अक्षत सिंह सेंगर तृतीय प्रियांश सिंह एवं प्रोत्‍साहन प्रगति भदौरिया, अभिमान सिंह, विश्‍ववंदन सिंह हाडा विजेता रहे। विजेताओं को १९ जनवरी २०२० को आयोजित मुख्‍य समारोह में साध्‍वी प्रज्ञा दीदी सांसद भोपाल द्वारा पुरूस्‍कृत किया जावेगा। प्रतियोगिता के निर्णायक श्रीमती विनीता हाडा व कपिल यार्दे थे। प्रतियोगियों हेतू की बोर्ड पर श्री कपिल यार्दे व ढोलक पर श्री विशाल कुशवाह ने संगत की संचालन पत्रकार के.व्‍ही; सिंह राजावत ने किया अतिथियों व निर्णायको का स्‍वागत उपमा चौहान, प्रमीला चौहान,जयवीर सेंगर, अंगद सिंह भदौरिया, राजेन्‍द्र सिंह तोमर ने किया।