संविधान के संवैधानिक मूल्यों की शपथ लेकर नवनियुक्त पदाधिकारियों को दिए मनोनयन पत्र


 अखिल भारत अनुसूचित जाति परिषद देवास द्वारा भारत रत्न डॉॅ. भीमराव अम्बेडकर को श्रद्धासुमन अर्पित कर संविधान के संवैधानिक मूल्यों के लिए शपथ ली तथा परिषद के नियुक्त पदाधिकारियों को मनोनयन पत्र परिषद के प्रदेश संरक्षक डॉ. जे.एन. खाण्डेगर के मुख्य आतिथ्यमें सौंपे गए। कार्यक्रम में विशेष अतिथि जिला कार्यकारी अध्यक्ष कांगे्रस चंदरसिंह अमलावतिया तथा कांगे्रस सेवादल नगर अध्यक्ष राधाकिशन  सोलंकी थे। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष आत्माराम परिहार नेे की तथा संचालन राजेश चौहान ने किया। इस अवसर पर अनुसूचित जाति अत्याचार निवारण की प्रशासनिक समिति में नियुक्त सदस्य प्रमोद सुमन एवं चिंटू घारू का स्वागत कर बाबा साहेब के प्रतिक चिन्ह भेंट किए गए। अतिथियों ने अपने उद्बोधन में अजा वर्ग के लिये लागू योजनाओं का लाभ गांव गांव तक पहुंचानेे और प्रचलित योजना की जानकारी अजा वर्ग के लोगों तक पहुंचाने एंव उनका लाभ दिलाने की बात कही। आपने कहा कि सरकारी नौकरी के बजाय स्वरोजगार की ओर युवाओं को आकर्षित किया जाए। इस संबंध में शासन द्वारा प्रशिक्षण आयोजित किए जाते है उसमें सम्मिलित होने, रोजगारोन्मुखी शिक्षा प्राप्त कर स्वरोजगार स्थापित करना। राधाकिशन सोलंकी ने कहा कि आजा/ जजा वर्ग को ग्रामीण क्षेत्रों में आर्थिक आधार एवं कृषि के आधार पर योजनाओं का लाभ नहीं मिलता है। उनको गरीबी रेखा से बाहर रखे जाता हैं। ऐसे प्रतिबंध अजाजाजा वर्ग के लिए समाप्त किया जाए।  इस संबंध में प्रदेश अध्यक्ष के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा जाएगा।
 इस अवसर पर बाबूलाल मालवीय, केशरसिंह चौहान, संजय रेकवाल, सुभाष मालवीय, हेमराज मोठिया, डॉ. योगेश दायमा, दिलीप लेखेरा, दीपचंद खांडेगर, ओमप्रकाश मालवीय सरपंच, कांतीलाल सोलंकी नावदा आदि उपस्थित थे। अंत में आभार जयप्रकाश मालवीय ने माना।