रेल यात्रियों को दोहरा झटका

लाखों रेल यात्रियों के लिए ये खबर किसी झटके से कम नहीं है। राजधानी, शताब्दी और दुरंतो जैसी ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों को झटका लगने वाला है। ऐसा इसलिए क्योंकि इन ट्रेनों में न सिर्फ चाय और खाना महंगा हुआ है, बल्कि टिकट बुक करते समय खाने का विकल्प चुनने पर अब यात्रियों को तीन से नौ फीसदी अधिक किराया देना होगा। 

इससे पहले 2014 में बदली थीं दरें


इससे पहले साल 2014 में दरें बदली गई थीं। रेलवे बोर्ड के सर्कुलर के अनुसार, आईआरसीटीसी के आग्रह और बोर्ड की ओर से गठित मेन्यू ऐंड टैरिफ कमिटी की सिफारिशों पर कीमतें बढ़ाने का फैसला लिया गया है। संशोधित कैटरिंग चार्ज आगामी वर्ष 29 मार्च से लागू होगा।

इन ट्रेनों में महंगा होगा खाना-पीना


सर्कुलर के मुताबिक, राजधानी, शताब्दी और दुरंतो ट्रेनों में चाय, नाश्ता और खाना महंगा होने जा रहा है। बता दें कि इन ट्रेनों की टिकट लेते वक्त ही चाय, नाश्ते और खाने का पैसा देना होता है। साथ ही दूसरी ट्रेनों के यात्रियों को भी महंगाई की मार झेलनी पड़ेगी।
 

राजधानी, दुरंतो और शताब्दी ट्रेनों के फर्स्ट एसी यात्रियों के लिए ये होंगे दाम
 




























सूचीपहले (रुपये में)अब (रुपये में)
सुबह की चाय1535
नाश्ता90140 
लंच व रात का खाना145245
शाम की चाय70140


राजधानी, दुरंतो और शताब्दी ट्रेनों के दूसरे व तीसरे एसी यात्रियों के लिए ये होंगे दाम
 




























सूचीपहले (रुपये में)अब (रुपये में)
सुबह की चाय1020
नाश्ता75105
लंच व रात का खाना125185
शाम की चाय4590


दुरंतो ट्रेन के स्लीपर क्लास यात्रियों के लिए ये होंगे दाम
 




























सूचीपहले (रुपये में)अब (रुपये में)
सुबह की चाय1015
नाश्ता4065
लंच व रात का खाना80120
शाम की चाय2050

अन्य मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों के लिए दाम 




























सूचीपहले (रुपये में)अब (रुपये में)
नाश्ता (शाकाहारी)3040
नाश्ता (मांसाहारी)3550
स्टैंडर्ड मील (शाकाहारी)5080
स्टैंडर्ड मील (मांसाहारी)5590


Popular posts
जानिए रावणा राजपूत समाज का इतिहास
Image
अ. भा. सर्व क्षत्रिय राजपूत समाज एकता महासंघ द्वारा देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद व देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को आरक्षण को 9 वी अनुसूची में शामिल किए जाने के विरोध में दिया गया ज्ञापन।
Image
पांच हजार करोड़ की संपत्ति पर निर्णय आज
Image
मुग़ल-राजपूत वैवाहिक संबंधों पर एक नजर।
Image
युवा कांग्रेस देवास के साथियों द्वारा भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष  के  1 वर्ष का कार्यकाल पुर्ण होने पर कोरोना से बचने हेतु मास्क वितरण किए