जो रावणा राजपूत नाम पर शर्म करते है वो जरुर पढे , और अपने सभी रावणा राजपूतो को जागरुक करे , सी आप क्या थे और क्या बने हुये हो ,
रावणा शब्द का वास्तविक अर्थ —
रावणा कोन थे , रावणा राजपूतो का इतिहास क्या है , रावणा का राजघराने से संबध क्या है ,
इतिहास मे हम ना तो शोषित थे और ना हम पिडित थे ,
लेकीन वर्तमान मे गुलामी की ऐसी मानसिकता से पिडित है ,जिस गुलामी को शायद अपने बाप या दादा ने नही भोगा ,इसके ग्वाह तो हम प्रत्येष है ,
रही बात गुलामी की तो हुकुम पुरे भारत की सभी जातिया गुलाम थी ,800 साल मुगलो की और 250 , साल अंग्रेजो की गुलामी और कई जाति विशेष के जो आम होते हुये भी हमारे ऐतिहासिक अनभिश्रता के कारण खास बने हुये है ,
और हमे नीचा दीखाते है जबकी असली रियासतो के राजा , महाराजायो ने मुगलो की गुलामी स्वीकार की और उनके आधिन दास या सेनापति जैसे पदो पर काम कीया ,
राजा कीसी भी रियासत का एक ही होता था , बाकी बची सभी जातिया ,जैसे जाट , माली , गुर्जर ,आम राजपूत आदि सभी उनकी सेवा चाकरी और विभिन्न पदो पर कार्य करते थे ,
जबकी दरोगा , वजीर , ये पद तो राज्य के महत्वपुर्ण पद होते है ,
जिन पर महारानी , के नीचे रानी ख्वासन , इत्यादी के पुत्रो को ही दीया जाता था ,
वर्तमान समय के हीसाब से मंत्री या प्रधान मंत्री ,, ख्वास सचीव या पदअधिकारी ही इतिहास मे दरोगा या वजीर कहलाता था ,
. इसलिए रावणा को गुलामी की मानसिकता को अब छोडना होगा , और शिक्षा और राजनिति मे आगे बढना होगा ,
आजादी से पहले सिर्फ 19 ,रियासते और 3 , ठीकाने थे
इन 22 , रियासत के अंदर हमारे हमारे कीतने लोग होंगे ?????
100 या 200 , 500 , फीर आज सिर्फ 70 , सालो मे रावणा राजपूत समाज की जन संख्या
50-60 लॉख कहा से हो गयी कहा से आये रावणा राजपूत ??
और 22 ,रियासतो के राजा महाराजायो के 70 , सालो मे कीतने उतराअधिकारी हो सकते है ????
ज्यादा से ज्यादा 50 ,
लेकीन आज लॉखो जनसंख्या मे आम खेती करने वाला सामान्य राजपूत भी अपने आप को राजा महाराजायो की अोलाद मान रहा है , और जिन राजपूतो ने राज कीया था , उनके नाम के आगे ,
राव , महाराणा , राणा , सवाई , राजीव , उमराव , या सामंन्त लगता था ,
इतिहास उठाकर देख लो ,
महाराणा प्रताप , कुम्भा राणा , राव मालदेव , राव जैमल , सवाई जय सिह , आदी लेकीन ,
आज राजतन्त्र नही है तो भी उनके वंशजो के नाम महाराजा गजे सिह , महाराणी वसुन्दरा , रानी दीया कुमारी लगता है ,
ये राव , राणा , महाराणा , और रावणा ,
आम राजपूतो के नाम के आगे नही लगता ,अब हम रावणा क्यो है ??????
और रावणा का मतलब क्या है ?????
राव +वर्ण
रावणा
राव का मतलब –राजा महाराजा या श्रेष्ठ व्यक्ति या योद्धा ,
वर्ण का मतलब — वंशज
तो रावणा राजपूत का मतलब हो गया वह राजपूतो जो राजा महाराजा का वंशज का है ,
या खाली राजपूत शब्द आम राजपूत या खेतीबाडी करने वाले सामान्य प्रतिक है ,
जो उच्च घराने के राजपूत वंशज थे उसे रावणा राजपूत कहा गया ,
लेकीन कुछ गद्धार लोगो ने इस समाज को निचा बनाया और सामान्य होते हुये भी खास राजा महाराजा यो के वंशज बन बैठे ,
क्यो की ताकतवर होते है उसे ही बदनाम कीया जाता है ,
.
रावणा राजपूत मे 1000 परिवार मे से 1 , आदमी कोई गुलामी करता है , वो भी उसकी मजबुरी ,हो या और कोई बात हो लेकीन उन एक आदमी की वजह से पुरे समाज को गलत कहना बिल्कुल जायज नही है ,
जागो और अपने लोगो को जगायो हम है सच्चे श्रत्रीय रावणा वीर है और रहेगे ,