जानिए कौन होते हैराजपूत


राजपूत सिर्फ एक जाती या समाज या वर्ग  नहीं है,  राजपूत एक सम्मान है एक मर्यादा है एक सोच है जिसे हमारे पूर्वजो ने अब तक सजाकर हमें दी है।  तो आप जब भी कही बोले की में राजपूत हु या हम राजपूत है तो इतना याद रखिये आप अपने ऊपर लाखो राजपूतो का मान लिए ये बात बोल रहे है , तो कभी भी कुछ गलत बोलो या गलत का साथ दो तो अपने शब्द ज़रूर याद रखिये की आप कौन है? हमारे मत अलग हो सकते है हमारा मन अलग नहीं है। हमारी भाषा अलग हो सकती है , हमारी संस्कृति नहीं। हमारे काम अलग अलग है , हमारी पहचान एक है। हम राजपूत है ये याद रखे , उसपर गर्व करे , बस कुछ गलत न करे। अगर आप खुद को राजपूत कहते हो तो जहा गलत होता दिखे उसे रोकने का प्रयास करे।  किसी निर्बल पर अत्याचार न होने दे , किसी गरीब को दुखी न करे , किसी जरुरत मंद की मदद न कर पाए तो उसका शोषण भी न करे। भारत माता की जय , जय महाराणा प्रताप की।


Popular posts
जानिए रावणा राजपूत समाज का इतिहास
Image
अ. भा. सर्व क्षत्रिय राजपूत समाज एकता महासंघ द्वारा देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद व देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को आरक्षण को 9 वी अनुसूची में शामिल किए जाने के विरोध में दिया गया ज्ञापन।
Image
पांच हजार करोड़ की संपत्ति पर निर्णय आज
Image
मुग़ल-राजपूत वैवाहिक संबंधों पर एक नजर।
Image
युवा कांग्रेस देवास के साथियों द्वारा भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष  के  1 वर्ष का कार्यकाल पुर्ण होने पर कोरोना से बचने हेतु मास्क वितरण किए