पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ इलाज के लिए लंदन के लिए रवाना हो गए हैं. ये जानकारी उनके परिवार के सदस्यों ने दी है. पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) के नेता नवाज शरीफ को इलाज के लिए विदेश जाने की इजाजत मिली थी. लाहौर हाई कोर्ट ने नवाज शरीफ को चार सप्ताह के लिए विदेश जाने की अनुमति दी है.
पाकिस्तान के अखबार डॉन न्यूज के अनुसार, नवाज शरीफ के साथ उनके भाई और पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के अध्यक्ष शहबाज शरीफ और निजी फिजीशियन अदनान खान भी विदेश यात्रा पर गए हैं. नवाज शरीफ के भाई ने कहा है कि लंदन में कुछ टेस्ट के बाद नवाज शरीफ को इलाज के लिए अमेरिका के बॉस्टन शहर ले जाया जाएगा.
शरीफ के साथ डॉक्टरों की टीम
नवाज शरीफ को विदेश ले जाने वाली एयर एंबुलेंस मंगलवार तड़के दोहा से लौहार एयरपोर्ट पर पहुंची. इस एयर एंबुलेंस में सघन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) और एक ऑपरेशन थियेटर के साथ-साथ डॉक्टरों और सहयोगी डॉक्टरों की एक टीम है.
पीएमएल-एन की प्रवक्ता मरियम औरंगजेब ने कहा कि विमान पर सवार होने से पहले डॉक्टरों ने उनका मेडिकल परीक्षण किया और यात्रा के दौरान सेहत ठीक रखने के लिए स्टेरॉएड्स और अन्य दवाइयां दीं.
कोर्ट से मिली है इजाजत
इससे पहले पाकिस्तान के आंतरकि मंत्रालय ने पूर्व प्रधानमंत्री को इलाज के लिए विदेश जाने की अनुमति देने वाली अधिसूचना जारी की थी. अधिसूचना में कहा गया था कि पिछले सप्ताह आए लाहौर हाईकोर्ट के आदेश को देखते हुए यह अंतरिम व्यवस्था है.